चौतरफा समर्थन से भाजपा बसपा को पछाड़ कर हाजी फुरकान हैट्रिक की ओर, पक्ष में नजर आयी जनता,,,,
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
विधान सभा पिरान कलियर के निवर्तमान विधायक हाजी फुरकान द्वारा क्षेत्र में कराये गये रिकार्ड विकास कार्यो से प्रभावित जनता का रुझान अधिकतर कोंग्रेस के पक्ष में होता नजर आ रहा है।वही भाजपा बसपा व अन्य दीगर पार्टियां भी इस बार हाजी फुरकान को घेरने में कोई कसर नही छोड़ रही है।हाजी फुरकान के द्वारा पिछले दस वर्षों में जनता के बीच रहकर कराये गये विकास कार्यो से प्रभावित होकर छत्तीस बिरादरी के लोग इस बार भी उनकी हैट्रिक लगाने के मूड में दिखाई दे रहे है।वही भाजपा के प्रत्यासी अपने वोटरों को मनाने में ही अपना ज्यादा वक्त गुजार ने में लगे है ओर बसपा व अन्य पार्टी के प्रत्यासी भी मुकाबले में आने के लिये जी तोड़ कोशिश में लगे है।वही आम आदमी पार्टी के प्रत्यासी दिल्ली मॉडल व गारंटी पत्र के नाम पर इस बार बदलाव का नारा देकर जनता को अपनी ओर करने की जीतोड़ कोशिश में लगे है ।हालांकि अब चुनाव में सिर्फ एक दिन बचा है ओर चुनाव प्रचार भी बंद हो चुका है फिर भी सभी प्रत्यासी व समर्थक चुपचाप वोटरों की नब्ज टटोल कर अपने अपने पक्ष में मतदान करने की अपील घर घर पहुंचकर कर रहे है।क्षेत्र की स्थिति पर गौर किया जाए तो हाजी फुरकान इस बार हैट्रिक लगाने की ओर सभी बिरादरियों का वोट प्राप्त कर जनता को संतुष्ट करने में काफी सफल होते दिखाई पड़ रहे है।