झूठी अफवाह के सहारे चुनाव में जनता को भृमित करने से बाज आये भाजपा व निर्दलीय प्रत्यासी,,,
कथित ऑडियो पर बसपा प्रत्याशी ने की प्रेस कांफ्रेंस, दिया जवाब..
रुड़की/खानपुर:
अनवर राणा
मतदान से एक दिन पहले ब्लेकमेलर कथित पत्रकार उमेश कुमार व उनके समर्थक झूठी अफवाह फैलाकर अपनी जमानत बचने का रास्ता तलाश रहे ओर चुनावी पारा पूरे शबाब चढ़ा हुआ है, आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। इसी कड़ी में खानपुर विधानसभा से बसपा उम्मीदवार चौ. रविन्द्र पनियाला ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर वायरल हो रही कथित ऑडियो का जवाब दिया है। पनियाला ने कहा ये एक षड्यंत्र है, उनकी बढ़ती लोकप्रियता से विरोधी बौखलाए हुए है, जिसको लेकर तरह-तरह के षड़यंत्र रचे जा रहे है। उन्होंने कहा विरोधी अपने षड्यंत्र में कामयाब नही होंगे, अब जनता जान चुकी और एक तरफा बहुजन समाज पार्टी से जुड़ रही है।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रही है जिसमे रविन्द्र पनियाला की ओर से एक कथित समर्थक किसी व्यक्ति से बात कर रहा है। ये ऑडियो क्षेत्र में वायरल होने के बाद चौ. रविन्द्र पनियाला ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिये इसका जवाब दिया है। चौ. रविन्द्र पनियाला ने ऑडियो को विरोधियों का षडयंत्र बताते हुए उनकी बौखलाहट का नतीजा बताया है। उन्होंने कहा सर्व समाज का समर्थन और अपार जनसमर्थन से विरोधी बौखलाए हुए है, जिसको लेकर तरह-तरह के षड्यंत्र रचे जा रहे है। उन्होंने कहा इन षड्यंत्रकरियो को अब जनता जान चुकी है और 14 फरवरी को इन विरोधी ताकतों को अपना जवाब देगी। रविन्द्र पनियाला ने कहा बसपा के बढ़ते जनाधार से भाजपा व अन्य निर्दलीय प्रत्याशी बौखला हुए है, जिनका मुहतोड़ जवाब दिया जाएगा। क्षेत्र की जनता से अपील कर कहा कि किसी झूठी अफवाह पर ध्यान न देकर 14 फरवरी को मत का अधिक से अधिक प्रयोग कर हाथी के निशान पर बटन दबाये ओर ब्लेकमेलर लोगो को मुंहतोड़ जवाब देने का काम क्षेत्र की जनता करे।