बसपा के हाथी ने पछाड़ दिया चुनाव मैदान, हाजी मो0 शहजाद की लिखी जा रही जीत की इबारत…
रोना, झिंझाना, जूतों की माला सभी झूटी अफवाह व हथकंडों में विरोधी फेल,, चल निकली सहजाद की रेल,,,
रुड़की/लक्सर:
अनवर राणा
चुनाव के अंतिम दिन तमाम प्रत्याशी जी-तोड़ मेहनत कर रहे है। माहौल को अपने पक्ष में करने के लिए साम, दाम, दंड, भेद वाली प्रक्रिया को भी आजमाया जा रहा है। विरोधियों को पटखनी देने के लिए खूब सेंधमारी की जा रही है। इसी कड़ी में लक्सर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी हाजी मो0 शहजाद ने भी चुनाव के अंतिम दिन माहौल को पूरी तरह बसपा के पक्ष कर दिया, बड़े खेमों में सेंधमारी के साथ ही अपार जनसमर्थन के साथ बसपा के हाथी को सबसे आगे दौड़ाने में कामयाब दिखाई दे रहे है।
गौरतलब है कि लक्सर सीट से बसपा प्रत्याशी हाजी मो0 शहजाद के पक्ष में माहौल बनता दिखाई दे रहा है। कांग्रेस-भाजपा व आजाद समाज पार्टी के हाजी तस्लीम सहित अन्य प्रत्याशियों को पछाड़ते हुए बसपा प्रत्याशी लगातार बढ़त बना रहे है। चुनाव के अंतिम दिन में हाजी मो. शहजाद विरोधियों को पटखनी देने में कामयाब होते हुए बसपा के हाथी को जमकर दौड़ा रहे है। सर्व समाज का समर्थन हासिल करने के साथ ही विरोधी खेमों में सेंधमारी हाजी शहजाद की जीत की दास्तां लिख रहे हैं। बसपा प्रत्याशी की मेहनत भी रंग लाती दिखाई दे रही है, जिससे विरोधियों के हौसले पस्त हो रहे है और बसपा प्रत्याशी हाजी मो0 शहजाद चुनावी दौड़ में सबको पछाड़ते हुए अपनी जगह बना चुके है ।