चुनाव मैदान से बाहर हुवे भाजपा प्रत्याशी,बसपा के हाथी ने बनाई बढ़त,कोंग्रेस से होगी टक्कर,,,

चुनाव मैदान से बाहर हुवे भाजपा प्रत्याशी,बसपा के हाथी ने बनाई बढ़त,कोंग्रेस से होगी टक्कर,,,

लड़ने से पहले लड़खड़ा गया भाजपा प्रत्याशी का चुनाव.. बसपा ने भी पछाड़ा…

चुनाव मैदान से बाहर हुवे भाजपा प्रत्याशी,बसपा के हाथी ने बनाई बढ़त,कोंग्रेस से होगी टक्कर,,,

रुड़की/कलियर
अनवर राणा
चुनाव के अंतिम दिन सभी दलों के प्रत्याशियों ने अपने अपने पक्ष में वोट देने की अपील जनता से की , वही क्षेत्र की जनता में बसपा की बढ़त देखने को मिल रही है।सभी लोगो मे भाजपा व कोंग्रेस की टक्कर होने की उम्मीद लगाई थी । वही भाजपा प्रत्याशी मुनेश सैनी की जनता से दूरी बनाने से क्षेत्र की जनता ने बसपा के सुरेन्द्र सैनी के हाथी की बढ़त को बढ़ाना शुरू कर दिया ऐसा जनता के रुझान से लग रहा है । बसपा प्रत्याशी सुरेन्द्र सैनी ने अपने सजातीय वोट बैंक सैनी समाज मे भी अपनी पैठ बनाकर हाथी के कदमो को आगे बढ़ना शुरू कर दिया है।अब क्षेत्र की जनता में सुगबुहाट शुरू हो गयी है कि कोंग्रेस बसपा का ही अंतिम मुकाबला हो सकता है,ओर भाजपा प्रत्याशी का चुनाव लड़ने से पहले ही चुनाव लड़खड़ा गया है।अब हालात पर गौर किया जाय तो बसपा , कोंग्रेस मुकाबला होने का संकेत क्षेत्र की जनता देती दिखाई दे रही है।

उत्तराखंड