अप्रैल  में ऑल इंडिया सर्वधर्म सद्भावना सम्मेलन कलियर में होगा आयोजित,जिसमें सभी धर्मों के संत,सूफ़ी,सज्जादा नशीं,महंत साधु समाज के गणमान्य लोग होंगे सामिल,,,,

अप्रैल  में ऑल इंडिया सर्वधर्म सद्भावना सम्मेलन कलियर में होगा आयोजित,जिसमें सभी धर्मों के संत,सूफ़ी,सज्जादा नशीं,महंत साधु समाज के गणमान्य लोग होंगे सामिल,,,,

 

अप्रैल  में ऑल इंडिया सर्वधर्म सद्भावना सम्मेलन कलियर में होगा आयोजित,जिसमें सभी धर्मों के संत,सूफ़ी,सज्जादा नशीं,महंत साधु समाज के गणमान्य लोग होंगे सामिल,,,,

रूडकी।

अनवर राणा

ऑल इंडिया सूफी-संत परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा दरगाह किछोछा शरीफ़ (उ.प्र.)के दीवान साहब सैय्यद बाबर अशरफ अशरफी ने कहा है कि सदियों से भारत की सरज़मीं राष्ट्रीय एकता और भाईचारे का संदेश पूरे विश्व को देती रही है,जो हमारी मिली जुली गंगा जमुनी तहज़ीब का हिस्सा है।दरगाह अजमेर शरीफ़ कमेटी के सदस्य व पूर्व उपाध्यक्ष दीवान सैय्यद बाबर अशरफ अशरफी ने ऋषिकेश सर्वधर्म सम्मेलन में जाते हुए यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बड़े अफसोस की बात है कि वर्तमान चुनाव में सभी दल अपने स्वार्थ की खातिर देश की जनता के बीच भ्रामक प्रचार करके खाई पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं,जिसमें उनको कामयाबी नहीं मिलेगी।उन्होंने कहा कि देश के सभी धर्मों के संत और दरगाहों के सज्जादगान मिलकर देश में प्यार और भाईचारे को कायम रखने में अपनी भूमिका निभाएंगे।किछोछा शरीफ के दीवान साहब सैय्यद बाबर अशरफ ने कहा कि अप्रैल के अंत में पीरान कलियर शरीफ में ऑल इंडिया सर्वधर्म सद्भावना सम्मेलन आयोजित किया जाएगा,जिसमें सभी धर्मों के संत,सूफ़ी,सज्जादा नशीं,महंत साधु समाज के गणमान्य लोग भाग लेंगे।इस अवसर पर भांडुप दरगाह के गद्दी नशीं सूफी नईम अताशाह,अजमेर दरगाह कमेटी के पूर्व सदस्य मौलाना वकील अहमद,सैय्यद नफिसुल हसन, इमरान देशभक्त,आचार्य विकास वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड