यावर ऐजाज़ साबरी की सरपरस्ती में क़व्वाली के साथ ज़ायरीन ने असताना-ए-मुबारक में झूमर पेश कर खराजे अक़ीदत पेश किया और मुराद मन्नतें मांगी,,,

यावर ऐजाज़ साबरी की सरपरस्ती में क़व्वाली के साथ ज़ायरीन ने असताना-ए-मुबारक में झूमर पेश कर खराजे अक़ीदत पेश किया और मुराद मन्नतें मांगी,,,

यावर ऐजाज़ साबरी की सरपरस्ती में क़व्वाली के साथ ज़ायरीन ने असताना-ए-मुबारक में झूमर पेश कर खराजे अक़ीदत पेश किया और मुराद मन्नतें मांगी,,,

पिरान कलियर

अनवर राणा

रविवार को अमृतसर के ज़ायरीन ने दरगाह साबिर पाक में 8 किलो चांदी से बना झूमर पेश किया सज्जादानशीन शाह अली मंज़र ऐजाज़ साबरी के छोटे भाई यावर ऐजाज़ साबरी की सरपरस्ती में क़व्वाली के साथ ज़ायरीन ने असताना-ए-मुबारक में झूमर पेश कर खराजे अक़ीदत पेश किया और मुराद मन्नतें मांगी।
पिरान कलियर आस्था की नगरी गंगा जमनी तहज़ीब का अज़ीम मरकज़ पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक में अमृतसर के अशोक अरोड़ा,गिन्नी अरोड़ा,धीरज अरोड़ा,गौरीश अरोड़ा,धैर्य अरोड़ा ने दरगाह साबिर पाक के सज्जादानशीन शाह अली मन्ज़र ऐजाज़ साबरी के छोटे भाई साहिबज़ादा शाह यावर ऐजाज़ साबरी की सरपरस्त में 8 किलो चांदी से बनवा कर लाया गया झूमर दरगाह साबिर पाक के आस्ताना-ए-मुबारक पर पेश किया अरोड़ा बंधुओ ने बताया कि उनकी साबिर पाक में गहरी आस्था है। उन्होंने पांच वर्ष पूर्व दरगाह साबिर पाक में मुराद मन्नत मांगी थी साबिर पाक में जो मुराद मन्नत मांगी गई थी वह पूरी होने के बाद हमने साबिर पाक में साहिबज़ादा शाह यावर की सरपरस्ती में क़व्वाली के साथ 8 किलो चांदी का झूमर पेश किया है। शाह यावर ऐजाज़ ने बताया कि दरगाह साबिर पाक रूहानियत का अज़ीम मरकज़ है। जहां हर धर्म के लोग अपनी आस्था लेकर आते हैं। और मुराद मन्नतें मांगते हैं। दरगाह साबिर पाक में आस्था रखने वाले लोगों की सभी मुरादें बिना किसी भेद भाव के पूरी होती हैं। ओर ज़ायरीन अपने हैसियत के अनुसार यहां दान दक्षणा नज़राना पेश करते रहते हैं।

Uncategorized