बम धमाके से थर्राया भागलपुर, पूरा मकान जमींदोज… 7 लोगों की मौत और कई जख्मी
बिहार का भागलपुर गुरुवार की देर रात जोरदार बम धमाके से दहल उठा। इन धमाकों में अबतक आधे दर्जन लोगों की मौत की खबर है और वहीं कई लोग जख्मी भी हैं। इस धमाके के बाद पूरा इलाके में सनसनी फैल गई।
भागलपुर:.
ब्यूरो
बिहार का भागलपुर गुरुवार की रात जोरदार धमाके से थर्रा उठा। ये धमाका बमों के फटने से हुआ। जिस घर में धमाका हुआ वो घर पूरी तरह से जमींदोज हो गया। इस जबरदस्त धमाके की आवाज शहर में काफी दूर तक सुनी गई। आसपास की जमीन तक हिल गई। पहले तो लोगों को ऐसा लगा कि भूकंप आया है, लेकिन जब धमाके थमे तो सबकुछ साफ हो गया। इधर धमाके की खबर मिलते ही डीआईडी औ एसएसपी के साथ भारी तादाद में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और बचाव-राहत का काम शुरू कर दिया गया।