दंगल के समापन पर आज राज्यमंत्री अंकित आर्य ने अपनी स्वदेशी फार्मेसी में बने च्यवन प्रयास के डब्बे पहलवानो को किये भेंट ,,,,

दंगल के समापन पर आज राज्यमंत्री अंकित आर्य ने अपनी स्वदेशी फार्मेसी में बने च्यवन प्रयास के डब्बे पहलवानो को किये भेंट ,,,,

 

दंगल के समापन पर आज राज्यमंत्री अंकित आर्य ने अपनी स्वदेशी फार्मेसी में बने च्यवन प्रयास के डब्बे पहलवानो को किये भेंट ,,,,

पिरान कलियर।

अनवर राणा

कलियर क्षेत्र के इमलीखेड़ा गाव में शिव मंदिर के प्रांगण में शिवरात्रि के अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में अलग अलग जगहों से पहलवानो ने इमलीखेडा पहुंचकर दंगल में भाग लिया। पहलवानों अपने अपने जोर दिखाए।इस दौरान दंगल के समापन पर ब्रस्पतिवार को राज्यमंत्री अंकित आर्य ने अपनी स्वदेशी फार्मेसी में बने च्यवन प्रयास के डब्बे पहलवानो को भेंट किए। ओर उनका हौसला बढ़ाया। साथ ही उनके इमलीखेड़ा में पहुँचने पर उनका आभार जताया। इस दौरान अंकित आर्य ने कहा की महा शिवरात्रि के मौके पर इस बार भी दंगल का आयोजन किया गया है। इस तरह के आयोजन होने चाहिए।इससे नई पीढ़ी के युवाओं को एक नई सिख मिलती है।और उनमें एक जज्बा पैदा होता है।इस मौके पर पप्पू कश्यप ,अर्जुन सैनी, अमित , विजय पाल, चरण सिंह,मुकेश आदि मौजूद रहें।

उत्तराखंड