मजिस्ट्रेट के आदेश पर बन्द चार दुकानों को बिना नीलम ही प्रबंधतंत्र ने खुलवाया,,,,

मजिस्ट्रेट के आदेश पर बन्द चार दुकानों को बिना नीलम ही प्रबंधतंत्र ने खुलवाया,,,,

मजिस्ट्रेट के आदेश पर बन्द चार दुकानों को बिना नीलम ही प्रबंधतंत्र ने खुलवाया,,,,
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पिरान कलियर दरगाह प्रबंधतंत्र की हीलाहवाली के चलते दरगाह की नीलम दुकानों की समयावधि पूरी होने के उपरांत मजिस्ट्रेट रुड़की ने कई माह पूर्व खाली कराकर बन्द करा एक पीआरडी को तैनात कर रखा है,लेकिन कुछ समय बन्द होने के बाद इन दुकानों को पुराने बोली दाताओ ने दरगाह कार्यालय से मिलीभगत कर फिर अवैध कब्जा जमा कर खोल रखा है,जिससे दरगाह की आय की बन्दरबांट व आय को भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है ओर दरगाह प्रबंधतंत्र मोटा मुनाफा कमाने में लगा हुआ है। बार बार दरगाह प्रबंधक /लेखाकार सफीक अहमद को बताए जाने के बावजूद भी कोई कार्यवाही सम्बन्धित अवैध कब्जा धारकों के खिलाफ अमल में नही लायी जा रही है जिससे तरह तरह की चर्चा क्षेत्र में व्याप्त हो रही है।

उत्तराखंड