पार्टी के प्रति सच्ची निष्ठा का मिला इनाम ,आशिफ त्यागी बने यूथ कोंग्रेस प्रदेश सचिव,,,,

पार्टी के प्रति सच्ची निष्ठा का मिला इनाम ,आशिफ त्यागी बने यूथ कोंग्रेस प्रदेश सचिव,,,,

पार्टी के प्रति सच्ची निष्ठा का मिला इनाम ,आशिफ त्यागी बने यूथ कोंग्रेस प्रदेश सचिव,,,,
रुड़की/कलियर
कोंग्रेस पार्टी यूथ संगठन के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव प्रदीप सूर्य द्वारा 10 फरवरी को पत्र जारी कर पिरान कलियर निवासी आशिफ त्यागी को उत्तराखंड प्रदेश सचिव पद की जिम्मेदारी दी गयी है।उन्होंने इनके मनोनयन पर कहा कि आशिफ त्यागी की कोंग्रेस के प्रति लग्न व कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुवे नियुक्ति कर आशा व्यक्त की जाती है कि वो पार्टी की नीतियों व सिंद्धान्तों के प्रति वफादारी रखकर कोंग्रेस पार्टी की नीतियों का प्रचार व प्रसार ईमानदारी से करेंगे।

उत्तराखंड