विधायक हाजी फुरकान ने धनोरी बाईपास पेट्रोल पम्प के पास सोमानी टाइल्स शोरूम का किया उदघाटन ,,,,
क्षेत्र के लोगो को मिलेगी उम्दा कम्पनी की टाइल्स खरीदने दूरदराज जाने से राहत,,,अकरम प्रधान
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पिरान कलियर क्षेत्र के पूर्व प्रधान समाजसेवी नगर पंचायत कलियर अध्यक्ष पद के प्रत्यासी रहे अकरम अली व उनके भतीजे जाहिद हसन ने बेडपुर चौक से धनोरी के पास पेट्रोल पम्प के निकट एक विशाल सोमानी टाइल्स के शोरूम की स्थापना की।शोरूम के उद्घाटन अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में तीसरी बार रेकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करने वाले हाजी फुरकान अहमद व पूर्व चेयरमैन राव अफजल ने टाइल्स शोरूम का फीता काट कर उद्घाटन किया।इस मौके पर राव ताज मोहमद,तोशिफ,तुफैल,मिरहसन, असलम साबरी, बाबू ,गुलशद सभासद,सभासद इस्तखार, अहसान ठेकेदार,पूर्व प्रधान सलीम अहमद,अमजद मलिक,मोबिन अल्वी,आदि सेकड़ो लोग उपस्थित रहे।