पेंशन के लिये रोशनाबाद के चक्कर काटने से क्षेत्र की जनता को मिलेगी राहत,,,हाजी फुरकान विधायक

पेंशन के लिये रोशनाबाद के चक्कर काटने से क्षेत्र की जनता को मिलेगी राहत,,,हाजी फुरकान विधायक

पेंशन के लिये रोशनाबाद के चक्कर काटने से क्षेत्र की जनता को मिलेगी राहत,,,हाजी फुरकान विधायक

हैट्रिक जीत के बाद विधायक फुरकान एक्शन मोड़ में,,,

रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पिरान कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद फिर से जनता की सेवा के लिए एक्शन मोड़ में।
पिरान कलियर विधानसभा से तीसरी बार जिला हरिद्वार से सबसे बड़ी जीत दर्ज करने के बाद जनता के लिए विकास कार्यों को कराने में लग चुके हे । और इसी परिपेक्ष में गरीब जनता के लिए चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की पेंशन योजनाओं का लाभ जनता को दिलाने के लिए अपने केम्प कार्यलय पर आम जनता के सहयता के लिए पेंशन सहयता कैम्प लगवाया हे जिससे जनता को नजदीक ही पेंशन बनाने के लिए सुविधा मिल रही हे ।
और जनता उनके कार्य की सरहना कर रही हे।
पिरान कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने बताया की जनता को पेंशनों में काफी परेशानियां आ रही हे जिसे देखते हुए पिरान कलियर कार्यलय पर पेंशन सहयता कैम्प लगवाया है ताकि जनता की परेशानियां कम हो और योजनाओ का लाभ मिल सके।

उत्तराखंड