नशा तस्करी में कलियर बना अव्वल,नवजवानों से लेकर महिलाओं तक परोस रही नशा,,,,

नशा तस्करी में कलियर बना अव्वल,नवजवानों से लेकर महिलाओं तक परोस रही नशा,,,,

नशा तस्करी में कलियर बना अव्वल,नवजवानों से लेकर महिलाओं तक परोस रही नशा,,,,
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
धार्मिक नगरी पिरान कलियर व नगर पंचायत क्षेत्र में नशा तस्करों के जाल मोहल्लों से लेकर गलियों ओर नोजवानों से लेकर महिलाओं तक नशा परोस रही है।कलियर निवासी एक महिला आज रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में बड़ी खेप स्मेक के साथ स्थानीय पुलिस व एसओजी ने गिरफ्तार कर जेल भेज दी।पूछताछ में महिला ने पुलिस को दिलशदा नामक निवासी पिरान कलियर बताया है।अब इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कलियर क्षेत्र के हर गली मोहल्लों में नशातस्करी में लगे लोगो के पास यह थोक में कहां से आ रहा है ओर कलियर यह नशातस्कर किसकी शह पर फलफूल रहे है जिससे जनपद के अन्य हिस्सों में कलियर से नशा सप्लाई हो रहा है।ऐसा तब हो रहा है जब स्थानीय कलियर पुलिस कुछ छुटभय्ये नशातस्करो को स्मेक व गांजा बरामद कर जेल भी लगातार भेज रही है,लेकिन नशातस्करो को जड़ तक आज तक पुलिस के नही पहुंचने का फायदा नशातस्कर भी खूब उठाने से बाज नही आ रहे है।जिससे धार्मिक नगरी पिरान कलियर के साथ साथ पुलिस भी बदनाम हो रही है।

उत्तराखंड