सरसो व गेंहू की फसल नष्ट होने व बच्चों की फीस माफ करने का सरकार को सदन में चर्चा कराने की विधायक लक्सर  ने की मांग,,,

सरसो व गेंहू की फसल नष्ट होने व बच्चों की फीस माफ करने का सरकार को सदन में चर्चा कराने की विधायक लक्सर ने की मांग,,,

सरसो व गेंहू की फसल नष्ट होने व बच्चों की फीस माफ करने का सरकार को सदन में चर्चा कराने की विधायक ने की मांग,,,
रुड़की/लक्सर
अनवर राणा
विधान सभा लक्सर क्षेत्र में शीत काल मे हुई भारी बारिश व ओलावर्ष्टि से क्षेत्र के किसानों की गेंहू व सरसो की फसल पूरी तरह नष्ट हो गयी थी।क्षेत्र के किसानों की आकस्मिक हुई हानि से भरण पोषण के भी लाले पड़े होने के कारण क्षेत्रीय विधायक हाजी शहजाद ने इस मुद्दों को सदन में चर्चा करने के लिये सूचीबद्ध करने की मांग नोटिस देकर आज की।उनका कहना है कि किसानों की फसल बर्बाद होने के कारण क्षेत्र के स्कूल में पढ़ रहे बच्चों की फीस करने की मांग भी सरकार से नियम 53 के अंतर्गत कार्यस्थगन की सूचना देकर इन मुद्दों पर सदन में चर्चा की मांग की है।

उत्तराखंड