आल इंडिया सूफी संत परिषद की ओर से पीरान कलियर में नशा विरोधी सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता अभियान की शुरआत,,,
पीरान कलियर
अनवर राणा
आल इंडिया सूफी संत परिषद की ओर से पीरान कलियर में नशा विरोधी सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता अभियान की शुरआत की गईं।इमामुल अम्बिया कॉन्फ्रेंस में कोतवाल पीरान कलियर धर्मेंद्र राठी ने विश्वास दिलाया कि नशे के ख़िलाफ़ पूरी ततपरता से पुलिस अभियान चलाएगी जिसमें आम नागरिकों का सहयोग बहुत ज़रूरी है।
परिषद के राष्ट्रीय सचिव व अंतरराष्ट्रीय शायर अफ़ज़ल मंगलोरी ने कहा कि पीरान कलियर शरीफ एक मुकद्दस और विश्व विख्यात सरज़मींन है मगर अफसोस यहां पर हर किस्म के जरायम तेज़ी से बढ़ रहे हैं जो चिंता का विषय है।इस पर जनप्रतिनिधियों और धर्मगुरुओं के सामुहिक प्रयास करने चाहिए।
परिषद की ओर से इमामुल अम्बिया कांफ्रेंस में मुख्य वक्ता के रूप में तकरीर करते हुए लखनऊ के मौलाना सयैद गुलज़ार इस्माइल वास्ती ने कहा आज दुनिया में अमन, शांति और विश्व बंधुत्व की बहुत ज़रूरत है जो नबी के उसूलों पर चल कर प्राप्त किये जा सकते है।
इस अवसर पर एस ओ कलियर धर्मेंद्र राठी ,मौलाना ज़ाकिर साबरी, मुफ़्ती सलीम इलाहाबादी, मुफ़्ती शहज़ाद देहरादून, कारी यामीन बाजपुर,कारी फ़िरोज़,मौलाना नूरी, इमाम मस्जिद साबरी हाफ़िज़ सऊद, मौलाना दिलशाद काशीपुर, आदि को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना ज़ाकिर साबरी ने की जबकि संचालन एडवोकेट नईम सिद्दीकी ने किया।
इस अवसर पर कार्यकम संयोजक शेख मेहताब साबरी, राव इनाम साबरी, पीरजी आफताब,मुस्तफा त्यागी,खालिद साबरी, राव वाजिद अली,कारी यामीन आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।