कलियर शरीफ दिनप्रतिदिन नशाखोरी करने वालो की बनी महफूज स्थली ,,,

कलियर शरीफ दिनप्रतिदिन नशाखोरी करने वालो की बनी महफूज स्थली ,,,

कलियर शरीफ दिनप्रतिदिन नशाखोरी करने वालो की बनी महफूज स्थली ,,,

नशे का धंधा इस पवित्र नगरी के लिए बदनुमा दाग, हम नशे के खिलाफ हर लड़ाई लड़ने को तैयार ,,,सज्जादा गद्दीनशीन दरगाह साबिर पाक

नशा बेचने वालों की जनता पुलिस को तुरंत दे सूचना,,,,, थाना अध्यक्ष कलियर

पिरान कलियर:
अनवर राणा
तीर्थ स्थल कलियर में नशे का कारोबार अपनी जड़ें जमाता जा रहा है, जगह-जगह कुकरमुत्तों की तरह अवैधानिक खुले निम हकीमो के मेडिकल स्टोर जिन पर खुल्लम खुल्ला नशे का काला धंधा सरेआम चल रहा है ओर यहां के जनप्रतिनिधि से लेकर पुलिस प्रशासन के भी कुछ कर्मचारियों को इसकी जानकारी होने के बावजूद इनके रसुकात की वजह से ऐसे लोगो को न तो ड्रग विभाग ओर न ही पुलिस कोई कार्यवाही करने को तैयार है।यही वजह की पवित्र नगरी कलियर शरीफ दिनप्रतिदिन नशाखोरी करने वालो की महफूज स्थली बनती नजर आ रही है।अगर स्थानीय पुलिस का कोई ईमानदार अधिकारी ऐसे लोगो के खिलाफ कार्यवाही करना भी चाहता है तो यहां के कुछ दलाल धंधेबाज लोग व कथित जनप्रतिनिधि थाना पुलिस को ऐसे लोगो को छोड़ने के लिये हर प्रयास अमल में लाने को दुकान खोलकर बैठे नजर आते है।बिना मेडिकल डिग्री के भी ओर एक डिग्री पर दो दो मेडिकल क्षेत्र में चलाए जाने की सूचना भी आ रही है लेकिन स्थानीय प्रशासन की इनके खिलाफ कोई कार्यवाही न होने से होंसले बुलन्द है ओर कलियर पवित्र नगरी की पगीजगी देश व दुनिया मे बदनाम होती जा रही है।इस बारे में सज्जाद गद्दीनसीन की बहुत ही कड़ी प्रतिकिर्या आयी जो इस खबर में है ओर जनपद हरिद्वार के निर्देशन में अभियान चलाकर थाना अध्यक्ष कलियर मनोहर भंडारी ने भी नशे के खिलाफ अभियान चलाकर क्षेत्र को नशा मुक्त करने के विचार व्यक्त किये है। जानिये क्या है इनके विचार ओर कैसी होगी कार्यवाही,,,,
अली शाह एजाज़ साबरी सज्जादानशीन दरगाह साबिर पाक…
कुछ समय से पिरान कलियर में नशे का कारोबार तेज़ी से बढ़ा है, छोटे से लेकर बड़े लोग नशे के आदि हो रहे है, सज्जादानशीन ने बताया पहले बाहरी जायरीन अपने बच्चों को कई-कई दिनों के लिए यहां छोड़कर चले जाते थे, लेकिन जब से नशे का धंधा इस पवित्र नगरी में फैला है तबसे बाहर से आने वाले लोग अपने बच्चों को लेकर यहां आने से कतराते है, नशे का धंधा इस पवित्र नगरी के लिए बदनुमा दाग है, हम नशे के खिलाफ हर लड़ाई लड़ने को तैयार है, किसी स्तर पर भी हमे जाना पड़े हम हर समय तैयार है, प्रशासन से भी उम्मीद करते है कि वह नशे के खिलाफ व्यापक रूप से अभियान चलाकर इसे जड़ से खत्म करेगा।

डा योगेंद्र सिंह रावत, एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन में थाना अध्यक्ष मनोहर भंडारी ने कलियर क्षेत्र
में नशे के धंधे पर लगाम लगाने के लिए पुलिस टीम के साथ ड्रग्स विभाग की टीम मिलकर अभियान चलाकर हर तरह के नशे पर लगाम लगाई जाएगी।थाना अध्यक्ष पिरान कलियर मनोहर भंडारी ने कहा कि क्षेत्र में खुले अनगिनत मेडिकल स्टोर स्वामियों की डिग्री व दवाइयों की जांच कर कार्यवाही जरूर अमल में लायी जाएगी। उन्होंने कहा कि कलियर पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही हैं। आमजन से भी अपील है कि वह नशा बेचने वालों की सूचना पुलिस से साझा करे। साथ ही अपने आसपास नशा करने वालों को भी जागरूक करते हुए इस दलदल से निकालने का प्रयास करें।

उत्तराखंड