जिला अधिकारी हरिद्वार ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की अंशुल सिंह को किया कार्य मुक्त,,,
रुड़की
अनवर राणा
उत्तराखण्ड शासन के 9 जुलाई को हुवे आदेश के अनुपालन में जिला अधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पांडेय ने रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह को आज कार्य मुक्त कर दिया।गौरतलब है कि अंशुल सिंह आई ए एस को अल्मोड़ा जिले का मुख्य विकास अधिकारी के पद पर पदौन्नति कर 9 जुलाई को रुड़की से ट्रांसफर कर दिया गया था लेकिन कावड़ मेले की ड्यूटी के कारण उनको कार्य मुक्त नही किया गया था।