जमीन बचाओ समिति फिर सक्रिय, कल शनिवार को सदस्यों की बुलाई बैठक,,,
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक की सैकड़ों बीघा वक्फ जमीन के मामले में वक्फ बोर्ड ओर सज्जादा गद्दीनशीन के बीच आजादी के समय से ही मुकद्दमेबाजी चली आ रही है वैसे दरगाह साबिर पाक की हजारों बीघा जमीन कुछ लोगो के द्वारा कब्जा दिखाकर अपने नाम कर खरीद फरोख्त किया जा चुका है।अब मामला हाइकोर्ट के आदेश पर जिला बंदोबस्त अधिकारी के न्यायालय से जिलाधिकारी न्यायालय में चल रहा था ,लेकिन सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि वहां भी वक्फ बोर्ड अपनी भूमि के पक्ष में कोई दस्तावेज पेश नही कर सका ओर वहां से भी मुकद्दमे में हार होना बताया जा रहा है।दरगाह साबिर पाक की जमीन खुर्दबुर्द करा ने में भी कुछ लोग वक्फ बोर्ड के द्वारा कड़ी पैरोकारी ही मानते है।अब निष्क्रिय पड़ी दरगाह जमीन बचाओ समिति ने फिर अंगड़ाई ली है।एडवोकेट दानिश साबरी सभासद नगर पंचायत ने सूचना डालकर समिति के सभी सदस्यों को शनिवार रात 10 बजे रौनक प्रधान के घर मुम्बई वालो के मदरसे के पीछे आने की दावत दी है।