जनता के लिये सस्ती स्वास्थ्य सेवाओं को समर्पित थार अस्पताल का उद्घाटन विधायक फुरकान व वीरेंद्र जाति ने सालियर में किया,,,
रुड़की
अनवर राणा
सालियर में थॉर हॉस्पिटल का उद्घाटन काँग्रेस के कलियर विधायक फुरकान अहमद,ओर झबरेड़ा से वीरेंद्र जाति ने फीता काटकर उदघाटन किया। हॉस्पिटल का उदघाटन फीता काटकर किया। इस मौके पर कलियर विधायक फुरकान अहमद ने कहा कि डॉक्टरों को समाज मे भगवान का दर्जा दिया गया है इसलिए डॉक्टरों को अपनी ज़िम्मेदारी को बखूबी समझना चाहिए। जितनी स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ेंगी जनता को उसका काफी लाभ मिलेगा।
वहीं इस दौरान झबरेड़ा से कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाति ने कहा कि वह जिस क्षेत्र से आते हैं वहां की स्वास्थ्य सेवाएं काफी बेहतर नहीं है जिसके चलते झबरेड़ा और आस पास के गांव गांव की लोग आज भी रूड़कीं और देहरादून उपचार के लिए जाते हैं। अभी स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने की आवश्यकता है।
वहीं इस दौरान डॉ एन डी अरोड़ा ने कहा की इस हॉस्पिटल को आउटस्कर्ट्स पर खोला गया है क्योंकि सालियर के आस पास ग्रामीण क्षेत्र लगता है और लोगो को उपचार के लिए रुडकी जाना पड़ता है ।
थॉर अस्पताल के स्वामी डॉक्टर बिलाल ने बताया की इस अस्पताल को खोलने का उद्देश्य जनता की सेवा करना है, हमारा प्रयास रहेगा कि कम से कम पैसों में हम जनता को बेहतर उपचार दे सकें। डॉ बिलाल ने बताया कि हमारे यहाँ कार्डियोलॉजिस्ट, न्यूरोलॉजिस्ट, गायनोकॉलोजिस्ट, फिजिशियन और किडनी के डॉक्टर्स भी मौजूद हैं, उन्होंने कहा कि लोगो की सेवा करना हमारी प्राथमिकता रहेगी। इस मौके पर कांग्रेस नेता यशपाल राणा, रश्मि चौधरी, अरविंद प्रधान आदि मौजूद रहे।