चोरों नशाखोरों पर पुलिस की लगातार हो रही कार्यवाही,क्षेत्र के खनन माफिया अभी पकड़ से बाहर,,,

चोरों नशाखोरों पर पुलिस की लगातार हो रही कार्यवाही,क्षेत्र के खनन माफिया अभी पकड़ से बाहर,,,

चोरों नशाखोरों पर पुलिस की लगातार हो रही कार्यवाही,क्षेत्र के खनन माफिया अभी पकड़ से बाहर,,,

चोरी के फोन के साथ गुलशेर गिरफ्तार,,,
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
कलियर थाना पुलिस ने जहां कावड़ यात्रा में कुशलता पूर्वक सम्पन कराने में कोई कोर कसर नही छोड़ी वहीं क्षेत्र में हो रही चोरी व नशाखोरी की घटनाओं को भी त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों को जेल भेज रही है।आज हकीमपुर तुर्रा निवासी गुलशेर पुत्र दिलशाद को मय चोरी के मोबाइल के न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।क्षेत्र में हो रही अवैध खनन की घटनाओं में कुछ झोटा बुग्गी सीज कर धनोरी चौकी इंचार्ज ने झोटा बुग्गी मालिको को भी जेल भेज दिया गया है।लेकिन मिट्टी का दिनरात खनन व रतमऊ नदी से ट्रेक्टर ट्रालियों से इमली खेड़ा चौकी क्षेत्र की घटनाओं पर अभी थाना पुलिस की कोई कार्यवाही अमल में नही लाई गयी है।जिसको लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त हो रही है ओर खनन माफियाओं की मौज हो रही है जिससे राजस्व विभाग को भी चुना लगाया जा रहा है।क्षेत्र की जनता भी क्षेत्र में अवैध खनन करने वालो पर थाना पुलिस की कार्यवाही का इंतजार कर रही है ।

उत्तराखंड