सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश की भूमि से जुग्गी झोपड़ियों का तहसील प्रशासन ने किया सफाया,अन्य अतिक्रमणकारियों को दो दिन का समय दिया,,,
जिला अधिकारी के निर्देश पर अवैध अतिक्रमण हटाने की शुरू हुई कार्यवाही,,,चन्द्रशेखर तहसीलदार रुड़की
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पिरान कलियर साबिर पाक के अगले माह शुरू होने वाले उर्स(मेले)की तैयारियों को लेकर तहसील प्रशासन व नगर पंचायत कलियर सहित उत्तरी खण्ड गंग नहर की टीम ने कलियर सरकारी जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को बुधवार को जेसीबी लेकर हटाने की शुरुआत की।कलियर धनोरी मार्ग स्थित जुग्गी झोंपड़ियों को तोड़कर अतिक्रमण हटाओ दस्ता रुड़की मार्ग पर यूकेलिप्टिस के पेड़ों में पहुंचा ओर सभी अवैध अतिक्रमण करने वालो को दो दिन का समय देकर चेताया कि दो दिन में सभी दुकानदार अपना सामान खोखे वगेरा हटा लें अन्यथा बलपूर्वक जेसीबी से हटाया जाएगा।इस मौके पर तहसीलदार चन्द्रशेखर बिष्ट ने कहा कि कोई भी अवैध अतिक्रमण कारी बख्सा नही जायेगा।उन्होंने जानकारी दी कि जिला अधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पांडेय के निर्देश पर सभी सरकारी जगह खाली कराई जायेगी।टीम में तहसील क़ानूनगोह सतीश सैनी ,कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत प्लवी चौधरी,दरगाह प्रबंधक सफीक अहमद,इंतखाब आलम सुपरवाइजर,अफजाल, सिंकंदर राव,नगर पंचायत बाबू अहसान कुरेसी व समस्त टीम के अलावा सुरक्षा की दृष्टि से थाना पुलिस तैनात रही।