चोरी हुवे पेड़ो की जांच कराकर चोरों के खिलाफ होगी रिपोर्ट दर्ज,,,दीपाली चौधरी ईओ कलियर

चोरी हुवे पेड़ो की जांच कराकर चोरों के खिलाफ होगी रिपोर्ट दर्ज,,,दीपाली चौधरी ईओ कलियर

वार्ड नम्बर 8 में सरकारी भूमि से दो लिप्टिस के बड़े पेड़ चोरी से काटने का मामला,,,

चोरी हुवे पेड़ो की जांच कराकर चोरों के खिलाफ होगी रिपोर्ट दर्ज,,,दीपाली चौधरी ईओ कलियर
पिरान कलियर:
शाहरुख खान;
नगरपंचायत के वार्ड नम्बर 8 से सरकारी पेड़ काटे जाने का मामला प्रकाश में आया है। सोशल मीडिया पर पेट काटे जाने और फोटो वायरल हो रहे है। जबकि वार्ड सभासद इस मामले की जानकारी जुटाने की बात कह रहे है। बहरहाल सरकारी भूमि से पेड़ काटे गए ये बात तो कन्फर्म हो चुकी है लेकिन किसके आदेश पर ऐसा किया गया ये अभी किसी को मालूम नही है।
जानकारी के अनुसार पिरान कलियर नगरपंचायत के वार्ड नम्बर 8 में सरकारी भूमि से दो लिप्टिस के बड़े पेड़ काट लिए गए। मामला उस समय उजागर हुआ जब शोशल मीडिया पर पेड़ काटे जाने के फोटो और सन्देश वायरल हुआ। इस बाबत जब वार्ड के सभासद दानिश साबरी से बात की गई तो उन्होंने बताया पेड़ काटे जाने का मामला संज्ञान में आया है, अभी इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। नगरपंचायत में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।प्रभारी अधिशासी अधिकारी दीपाली चौधरी का कहना है कि अभी जानकारी प्राप्त हुई टीम को मौके पर भेजा गया अगर पेड़ नगर पंचायत के है तो रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई जायेगी।

उत्तराखंड