अवैध दुकानों व जुग्गी झोपड़ियों पर विधुत मीटर देख अधिकारी रह गये दंग,,,,

अवैध दुकानों व जुग्गी झोपड़ियों पर विधुत मीटर देख अधिकारी रह गये दंग,,,,

तहसील प्रशासन व सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को भी गंगनहर किनारे व इमाम साहब रोड़ से हटाया अतिक्रमण,,,

अवैध दुकानों व जुग्गी झोपड़ियों पर विधुत मीटर देख अधिकारी रह गये दंग,,,,
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
वर्षो से नहर पटरी पर अवैध अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ आज फिर प्रशासन का बुलडोजर चला इस दौरान तहसील प्रशासन को बिजली विभाग का भी बड़ा ही अचंभित करनामा देखने को मिला ।पिरान कलियर में जहां घरेलू विधुत कनेक्शन के लिये विभाग की अनेक प्रकिर्या से गुजरना पड़ता है वही जुग्गी झोपड़ियों व अवैध दुकानों के बाहर विधुत मीटर देखकर तहसील प्रशासन भी दंग रह गया।विधुत विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर पूछा गया कि किस आधार पर इन अवैध अतिक्रमण करने वालो को विधुत कनेक्शन दिये गए।इसके बाद विधुत विभाग के कर्मचारियों ने आनन फानन में कुछ दुकानदारों के यहां छापा मारा गया ।तहसीलदार चंदर शेखर ने बताया कि जिला अधिकारी के निर्देश पर अवैध अतिक्रमण की कार्यवाही जारी रहेगी।इस मौके पर थाना पुलिस सहित तहसील कानूनगो वेदपाल सिंह सैनी,लेखपाल अनुज यादव ओर सिंचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

उत्तराखंड