सभी छात्रों को नॉनवेज ओर वेज  दोनों तरह का खाना खाने की छूट,,,आईआईटी प्रबंधन

सभी छात्रों को नॉनवेज ओर वेज  दोनों तरह का खाना खाने की छूट,,,आईआईटी प्रबंधन

सभी छात्रों को नॉनवेज ओर वेज  दोनों तरह का खाना खाने की छूट,,,आईआईटी प्रबंधन

मेस के बाहर भूखे रहकर आईआईटी छात्रों ने किया धरना प्रदर्शन ,,,

रुड़की:

अनवर राणा

देश की नामचीन संस्थान आईआईटी रुड़की में उस समय विवाद उतपन्न हो गया जब एक हॉस्टल की मेस में सप्ताह के दो दिन नॉनवेज भोजन शुरू करने का डिसीजन लिया गया, जिसके विरोध में छात्र मेस के बाहर धरने पर बैठ गए, छात्रों का कहना है कि 2015 से पहले सभी हॉस्टल वेज थे, पर बाद में आजाद भवन को छोड़कर सभी हॉस्टल को नॉनवेज कर दिया गया, उस समय भी छात्रों ने ये मांग की थी कि कुछ हॉस्टल के मेस को वेज रखा जाए, जिन्हें नॉनवेज से आपत्ति है वह वेज हॉस्टल में रह सके,
पर भारी विरोध के बाद सिर्फ एक मात्र आजाद भवन जो कि अकेला ऐसा हॉस्टल बचा था जहाँ सिर्फ़ वेज खाना मिलता था, पर अब यहां भी कॉलेज प्रशासन छात्रों के विरोध के बावजूद नॉनवेज खाना बनवा रहे है। जिसका छात्र पुरजोर तरीके से विरोध करते है।
रुड़की आइआइटी के छात्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ आजाद भवन के मेस में दो दिन से नॉनवेज भोजन शुरू किया गया है। छात्रों कस कहना है कि आईआईटी का ये एक मात्र हॉस्टल था जिसकी मेस वेज थी लेकिन इसे भी संस्थान ने नॉनवेज कर दिया, जिसका वह विरोध करते है। छात्रों ने आईआईटी प्रशासन के इस डिसीजन के खिलाफ मेस के बाहर भूखे रहकर धरना प्रदर्शन किया, साथ ही कई छात्रों ने डीन ऑफ स्‍टूडेंट वेलफेयर आइआइटी रुड़की से मामले की शिकायत की है। वहीं आइआइटी प्रबंधन का कहना है कि सभी छात्रों को दोनों तरह का खाना खाने की छूट होनी चाहिए। छात्रों को समझा दिया गया है।

Uncategorized