क्रिकेट हमारे देश का नहीं बल्कि विश्व का है प्रसिद्ध खेल ,,,समाज सेविका रश्मि
टीम रॉयल्स ग्रामीण टेनिस बॉल द्वारा सोनाली पार्क में क्रिकेट प्रतियोगिता का किया गया शुभारंभ,32 टीम करेंगी प्रतिभाग,,,
रुड़की।
अनवर राणा
टीम रॉयल्स ग्रामीण टेनिस बॉल द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री एवं समाज सेविका श्रीमती रश्मि चौधरी द्वारा फीता काटकर किया गया। सोलानी पार्क में हुए प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए श्रीमती रश्मि चौधरी ने कहा कि क्रिकेट हमारे देश का नहीं बल्कि विश्व प्रसिद्ध खेल है और आज के युवाओं में इस खेल के प्रति रुचि बढ़ रही है।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार इस खेल को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड के प्रतिभावान युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करें।गौरतलब है कि टेनिस बॉल प्रतियोगिता लोडिंग ट्रक से आगामी पन्द्रह सितंबर तक चलेगी,जिसमें लगभग 32 टीमें प्रतिभाग करेंगी।इस प्रतियोगिता में इब्राहिमपुर,खंजरपुर,भंगेड,बाजूहेडी,इमली,रांघडवाला आदि की टीमें प्रतिभाग करेंगे।इस अवसर पर अमन राजपूत,गुरविंदर सिंह, अंशुल आर्य,मन्नु सैनी आदि टीम के खिलाड़ी मौजूद रहे।