सिंचाई विभाग के कर्मचारियों की लूटखसोट के सामने अतिक्रमण हटाने वाली प्रशासनिक टीम बेबस,,,
अतिक्रमण कारी लोग रोजाना कर रहे प्रशासनिक टीम के साथ अभद्रता,,,
रुड़की/कलियर
जिला अधिकारी हरिद्वार के आदेश पर नगर पंचायत ,सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश व प्रशासनिक टीम की अगवाई कर रहे तहसीलदार के नेतृत्व में अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है।प्रशासनिक टीम को दरगाह प्रबंधन व नगर पंचायत के अधिकारी के द्वारा भृमित करने का खमियाजा लोगो के विरोध से भुगतना पड़ रहा है।मंगलवार को भीम आर्मी कार्यकर्ताओ व आज भाजपा के एक कार्यकर्ता के द्वारा तहसीलदार के सामने ही लेखपाल अनुज यादव को नतीजा भुगतने की धमकी दी गयी।नगर पंचायत अधिकारी द्वारा जहां अब्दाल साहब स्थित सीलिंग की जमीन को कब्जा मुक्त कराने में अवैध लगी गरीब लोगों की दुकान तोड़नी पड़ी वहीं कलियर गांव से मिलती सीलिंग की जमीन से किसी तरह का अतिक्रमण न हटाना जनता में तरह तरह की चर्चा हो रही है।उसी तरह दरगाह प्रबंधन का पक्षपात भी अतिक्रमण हटाओ टीम का मुंह चिढ़ाने के लिये काफी है रही बात सिंचाई विभाग के अधिकारियों की व कर्मचारियों की मामूली लालच के चलते जिला अधिकारी हरिद्वार के आदेश की खुल्लम खुल्ला धज्जियां उड़ाने का काम कर रहे है क्योंकि मौके पर स्थाई पक्का व कच्चा अवैध अतिक्रमण अभी तक नहर से पूरब में ज्यों का त्यों खड़ा है ओर सिंचाई विभाग के कर्मी इस मौके पर भी अवैध धन उगाही में लगे हुवे बताये जा रहे है।अब देखना यह है कि जिला अधिकारी हरिद्वार के आदेश को धरातल पर अवैध अतिक्रमण हटाया जाएगा या नही यह बड़ा सवाल है।