वार्ड 3 व 7 में भी इंटरलॉकिंग कार्यो के शुरू होने से जनता को मिलेंगी राहत ,,,,चेयरमैन प्रतिनिधि
प्रवेज मालिक नाजिम ,गुलशाद सभासदों सहित अनेक गणमान्य रहे मौजूद,,,
कलियर
अनवर राणा
जनता द्वारा चुनी गयी स्थानीय सरकार नगर पंचायत पिरान कलियर क्षेत्र में अध्यक्ष प्रतिनिधि व सभासदों ने विकास कार्यो को गतिशील कर मौके पर अनेक गलियों सड़को का निर्माण युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है।नगर पंचायत वासी भी इनके द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो से खुशी महसूस कर रहे हैं।बुधवार को नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सफक्कत अली ,वार्ड तीन के सभासद नाजिम त्यागी व वार्ड 7 के सभासद गुलशाद सिद्दीकी ने अपने क्षेत्रों में इंटरलॉकिंग सड़को का उद्घाटन किया।इस मौके पर अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि हमने जनता से किये गए हर वायदे को पूरा करने का जो वायदा किया है उसको पूरा करने की कोशिश की जा रही है।इस मौके पर उनके साथ वार्ड एक के सभासद पति परवेज मालिक सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।