अल्पसंख्यको के बड़े चेहरे सादाब शम्स पर उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड अध्यक्ष बनाकर सदस्यों ने लगाई एकतरफा मुहर,,,

अल्पसंख्यको के बड़े चेहरे सादाब शम्स पर उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड अध्यक्ष बनाकर सदस्यों ने लगाई एकतरफा मुहर,,,

अल्पसंख्यको के बड़े चेहरे सादाब शम्स पर उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड अध्यक्ष बनाकर सदस्यों ने लगाई एकतरफा मुहर,,,
देहरादून ब्यूरो
अनवर राणा
उत्तराखण्ड प्रदेश के निर्वाचित /नामित सदस्यों ने वक्फ बोर्ड अध्यक्ष के चुनाव में एक तरफ अल्पसंख्यक के बड़े चेहरे को मौका दिया।क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यको में सादाब शम्स बड़े चेहरे वाले नेता है।अध्यक्ष पद के लिये अन्य किसी भी सदस्य ने दावेदारी पेश नही की।सादाब शम्स मीडिया में भी भारतीय जनता पार्टी का पक्ष मज़बूती से रखते आये है।इसलिये निर्धारित प्रकिर्या के तहत अल्पसंख्यक सचिव एल फेनाई ने चुनाव सम्पन कराया।इस मौके पर बसपा के विधायक हाजी मो0 शहजाद व सरवत करीम अंसारी सहित अन्य सदस्यों ने गुल दस्ता भेंट कर स्वागत किया।

उत्तराखंड