जनहित के कार्यों को प्राथमिकता पर रख, जनहित के कार्यों में लायी जायेगी तेज़ी,,,शहर विधायक प्रदीप बत्तरा
नेहरू नगर में सड़क का उद्घाटन,,
रुड़की ।
अनवर राणा
रुड़की नगर के लोकपिर्य विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों के खिलाफ शक्ति से निपटा जाएगा। बुधवार रुड़की विधानसभा के नेहरू नगर में सड़क का उद्घाटन नगर विधायक प्रदीप बत्रा के कर कमलों द्वारा किया गया। नगर विधायक बत्रा ने कहा की जनहित के कार्यों को प्राथमिकता पर रखा जाएगा और जनहित के कार्यों में लगातार तेज़ी लायी जाएगी। विधायक बत्रा ने कहा की उन्होंने अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य का निरीक्षण किया था। कार्य की गुणवत्ता को देखा परखा तथा कहा कि संपूर्ण कार्य के दौरान गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। इस दौरान स्थानीय लोगों ने शहर विधायक का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।