मरहूम शकील प्रधान की पुत्रवधू शीबा कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी के रूप में कल करेंगी अपना नामांकन दाखिल,,,
जिला पंचायत सदस्य जनता ने चुना तो पिता के नक्शेकदम पर चलकर जनता की सेवा करना ही रहेगी प्रार्थमिकता ,,,राव आजम शकील
रुड़की बुलेटिन न्यूज़ :
अनवर राणा
पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुके है, सभी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है। कांग्रेस ने कुछ सीटों को छोड़कर अधिकांश सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगा दी है। जिलापंचायत सीट 22 बढ़ेडी राजपुताना से कांग्रेस ने स्वर्गीय शकील प्रधान की पुत्र वधु शीबा को अपना प्रत्याशी बनाया है। जिसके बाद उनके समर्थकों ने कांग्रेस का आभार व्यक्त करते हुए प्रत्याशी शीबा पत्नी राव शाह आलम का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। ब्रस्पतिवार को शीबा कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल करेंगी।
आपको बता दे जिले में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। कांग्रेस, भाजपा, बसपा समेत सभी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। बढ़ेडी राजपुताना सीट से कांग्रेस ने स्वर्गीय राव शकील प्रधान के परिवार पर विश्वास जताया है। पार्टी ने शकील प्रधान की पुत्र वधु शीबा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। प्रत्याशी घोषित होने पर पूर्व हज कमेटी चेयरमैन राव शेर मोहम्मद, एडवोकेट राव नावेद खाँ, राव आजम शकील प्रधान, राव शाह आलम, निक्की राणा, साहिल राणा, राव आकिल, इमरान एडवोकेट, राव इम्तियाज उर्फ पप्पू, राव शफीक, पूर्व प्रधान कालू राम, पूर्व प्रधान राव फुरकान, राव नफीस पुंडीर, राव शाहनजर, भूरा कारी आदि ने कांग्रेस हाईकमान का आभार व्यक्त किया है। इस मौके पर क्षेत्र के लोगों ने पार्टी उम्मीदवार का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया और जीत का भरोसा दिलाया। एडवोकेट राव नावेद ने पार्टी के शीर्ष नेताओं का आभार जताते हुए बढ़ेडी राजपूताना से कांग्रेस का परचम लहराने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कांग्रेस ने जो भरोसा उनके परिवार पर किया है उसपर वह खरा उतरने का भरपूर प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा क्षेत्र के लोगो मे भी भारी उत्साह है सभी वर्ग कमर कसकर उन्हें खुलेतौर पर समर्थन मिल रहा है। वही पार्टी प्रत्याशी के पति राव शाह आलम ने कहा वह अपने पिता के नक्शेकदम पर चलकर जनता की सेवा करना चाहते है, उन्होंने बताया यदि जनता ने उनपर विश्वास जताया तो वह हर हाल में उनका बेहतर सेवक बनकर साबित करेंगे।