मुंडलाना क्षेत्र में सभी जातियों के सम्मान को ध्यान में रखकर किये जायेंगे विकास कार्य,,,चो0 सुरेंद्र चेयरमैन
सपुत्री विदुसी चौधरी का कराया जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र मुंडलाना पर नामांकन,,,
रुड़की ।
अनवर राणा
गुज्जर बिरादरी तथा सहकारिता व पंचायत राजनीति के दिग्गज नेता चौधरी सुरेंद्र सिंह पनियाला ने अपनी सपुत्री विदुसी का जिला पंचायत सदस्य का नामांकन पत्र दाखिल कराया है।
चो0 सुरेंद्र सिंह चेयरमैन जनपद हरिद्वार में किसी की पहचान के मोहताज नही बल्कि वो ऐसी शख्सियत है कि हिन्दू, मुस्लिम, सिख इसाई सभी बिरादरियों में अपनी मजबूत पैठ बनाई हुई है यही कारण है जो जनपद के किसी भी कोने पर उनकी सेवा भाव के कारण जान पहचान के अनगिनत कार्यकर्ताओ की फ़ौज का एक लंबा काफिला मौजूद है।चो0 सुरेन्द्र सिंह ने अपनी सपुत्री विदुसी चौधरी का नामांकन जिला पंचायत सदस्य के रूप में मुंडलाना क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया। इस दौरान चौधरी सुरेंद्र पनियाला ने कहा कि मुंडलाना क्षेत्र के स्थानीय लोगों का उन्हें भरपूर सपोर्ट मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी जीत पूरे क्षेत्र की जीत होगी। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को विश्वास दिलाया कि चुनाव में जो भी वायदे किए जाएंगे उन्हें पूरी ईमानदारी के साथ स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पूरा करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में जो भी अधूरे विकास कार्य हो या लंबे समय से लंबित पड़े कार्यों को वह प्रमुखता के साथ पूरा करेंगे। क्षेत्र में किसी भी जाति के लोगों से कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। सभी को समान मानकर सम्मान दिया जाएगा।