राव अजमत व रवि सैनी के चुनाव में आने से कॉंग्रेस प्रतियासी की स्थिति दमाडोल,,,

राव अजमत व रवि सैनी के चुनाव में आने से कॉंग्रेस प्रतियासी की स्थिति दमाडोल,,,

राव अजमत व रवि सैनी के चुनाव में आने से कॉंग्रेस प्रतियासी की स्थिति दमाडोल,,,

बागी/ निर्दलीयों को दरकिनार कर नहीं जीता जा सकता बढ़ेडी राजपुताना सीट का चुनावी रण,,,,
रुड़की।
अनवर राणा
जनपद हरिद्वार की बढ़ेडी राजपुताना जिला पंचायत सदस्य की सीट पर सभी पार्टीयो ने अपने समर्थित प्रत्यासियो की घोषणा कर चुनावी रण में उतार दिया गया है ,वहीं इस सीट को दलीय प्रत्यासियो को फतह करने में दिनप्रतिदिन पसीने छूटने शुरू हो रहे है।क्योंकि यहां पर दलीय प्रत्यासियो पर भाजपा ,कॉंग्रेस व बसपा के बागियों की मजबूत पकड़ ओर जनता में पहचान होने की वजह से कॉंग्रेस व भाजपा बसपा को भारी नुकसान होता दिखाई देने लगा है।कॉंग्रेस पार्टी ने पूर्व में बसपा प्रत्यासी के रूप में चुनाव लड़कर हार ने वाले स्वर्गीय शकील प्रधान के पुत्र वधु को प्रत्यासी बनाया है तो भाजपा ने वरिष्ठ नेता विजय सैनी के परिवार से चुनाव में प्रत्यासी बनाया है।अब भाजपा ओर कॉंग्रेस का आमने सामने का चुनाव होता तो हार जीत इन्ही दो पार्टीयो में होनी तय थी लेकिन यहां पिछले चुनाव में निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़े राव अजमत ने अप्रतियासित वोट प्राप्त कर उस वक्त भी लोगो को सोचने पर मजबूर कर दिया था कि कॉंग्रेस ने प्रतियासी के चयन में चूक की थी।क्योंकि राव अजमत राजपूत घराने के उस परिवार ही क्या उस कद्दावर नेता राव काले खां के भाई है जो उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रहे ओर मंडी समिति के चेयरमैन से लेकर जिला सहकारी बैंक के डिरेक्टर बोर्ड में रहकर क्षेत्र की सेवा करते चले आ रहें है।लेकिन इस बार विधान सभा चुनाव से पूर्व नरेंद्र मोदी की विकास परक नीतियों से प्रभावित होकर राव काले खां भाजपा में शामिल हो गये थे ओर इस बार का जिला पंचायत सदस्य का चुनाव भी भाजपा से लड़ने का आवेदन दिया था लेकिन भाजपा ने उन्हें टिकट नही मिला जिस के बाद उनके भाई राव अजमत ने अपनी पुत्र वधु को निर्दलीय चुनाव मैदान में उतार कर चुनाव को दिलचस्प बना दिया है।वहीं कॉंग्रेस से जिला पंचायत की दावेदारी निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य भूप सिंह ने भी किसी अपने चहेते को लड़ाने की मांग की थी लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नही दिया ओर उन्होंने भी निर्दलीय के रूप में रवि सैनी को चुनाव मैदान में उतार कर दलीय स्थिति को दमाडोल कर दिया है।अब जीत हार या विरासत का फैसला तो आने वाला वक्त ही तय करेगा लेकिन राव अजमत व रवि सैनी के चुनाव मैदान में आने से दलीय स्थिति गड़बड़ा कर धड़ाम गिरती नजर आ रही है।

उत्तराखंड