भारापुर जिला पंचायत सीट पर बसपा,कॉंग्रेस समर्थित व भाजपा में तिरकोणीय मुकाबला होना तय,बसपा का पलड़ा भारी,,,
रुड़की
अनवर राणा
जिला पंचायत भारापुर सीट पर बसपा ने मो0 इस्लाम नेता भाजपा ने निर्भय सैनी तथा कॉंग्रेस ने प्रत्यासियो की लंबी सूची देखकर सीट होल्ड पर रखकर मो0 कामिल एडवोकेट को मोन समर्थन देकर चुनाव मैदान में उतारा है।बात की जाये मो0 कामिल एडवोकेट की तो मरहूम दिग्गज कॉंग्रेस नेता हनीफ चेयरमैन के पुत्र के साथ साथ कॉंग्रेस विधायक हाजी फुरकान अहमद के खासम खास है ओर ग्राम मगरुबपुर के प्रधान रहें व वही बसपा प्रतियासी भी क्षेत्र में पहचान के मोहताज नही है क्योंकि कई बार जिला सहकारी बैंक के डिरेक्टर ओर गांव के प्रधान रह चुके है ओर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्यासी हैं तो निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य निसार अहमद के भी निकट सम्बन्धी है।भाजपा प्रत्यासी की बात करे तो भाजपा की नीतियों को घर घर पहुंचाने के लिये विगत काफी समय से क्षेत्र में समाज सेवा का कार्य कर रहे है।यहां इस सीट पर तीनों ही प्रतियासियो कि स्थिति एक दूसरे से कम आँकना नासमझी हो सकती है अब जीत हार का फैसला तो क्षेत्र की जनता 26 सितम्बर को ही करेगी लेकिन यहां बसपा की स्थिति काफी मजबूत नजर आने लगी है।