जिला पंचायत सीट 22 पर कॉंग्रेस प्रतियासी राव आजम शकील की राह में निर्दलीय राव अजमत ने उलझने पैदा कर अपनी जीत की बिछानी शुरू की बिसात,,,
रुड़की:
अनवर राणा
पंचायत चुनाव की गर्माहट अब धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। गांव दर गांव बैठकों का दौर भी शुरू हो चुका है। बैठकें सुबह सवेरे से आधी रात तक जारी हैं। चुनाव में भाग्य आजमाने वाले प्रत्याशी एक-एक दिन में कई-कई गाँवो का दौरा कर रहे है। कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी शीबा राव के समर्थन में राव आजम शकील ने आज ग्राम शांतरशाह में चुनावी बैठक को संबोधित किया। बढ़ेडी राजपुतान जिलापंचायत सीट (22) से कांग्रेस ने मरहूम राव शकील प्रधान की पुत्र वधु शीबा राव पत्नी राव शाह आलम को अपना प्रत्याशी बनाया है।राव आजम जनसंपर्क, जनसभाओं के जरिये अपनी चुनावी जमीन को तैयार करने में लगे। इसी कड़ी में आज राव आजम शकील ने परिवार के सदस्यों व पार्टी समर्थकों के साथ ग्राम शांतरशाह में बैठक को संबोधित किया।उन्होंने कहा उनके पिता मरहूम शकील प्रधान हमेशा जनता के बीच रहे है, लोगों के सुखदुःख में साथ खड़े हुए है, उन्ही के नक्शेकदम पर चलकर वह भी जनता की सेवा करना चाहते है। वहीं निर्दलीय के तौर पर अपनी पुत्रवधु राव उजेफा को चुनाव मैदान में उतार कर मरहूम सकील प्रधान परिवार के कट्टर विरोधी रहे राव अजमत ने उनकी राह में उलझने पैदा कर अपनी जीत की बिसात बिछानी शुरू कर दी है।राव अजमत खां क्षेत्र की राजनीति में अच्छी खासी पकड़ रखते यही वजह है कि राव अजमत खां की पुत्रवधू उजेफा राव उनके चेहरे पर चुनाव लड़ रही है।राव अजमत खां जीत के लिये आश्वस्त है ओर उनका कहना है कि जनता प्यार व विश्वास ही उन्हें जीत की मंजिल तक पहुंचायेगा।