सिविल लाइन पुलिस की पकड़ में आया जहरखुरानी गैंग का सदस्य,,, गिरफ्तार
रूड़की:
अनवर राणा
पुलिस ने जहरखुरानी गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है, पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है। मामला कोतवाली सिविल लाइन के रोडवेज बस स्टैंड का है। घटना की बाबत कोतवाल देवेन्द्र चौहान ने बताया कि आज सुबह दिल्ली निवासी एक जहरखुरान ने एक बसयात्री को नशीला पदार्थ खिला दिया था और उसकी जेब से हजारों रूपये की नगदी उडा ली थी। पुलिस ने पहले जहरखुरानी गिरोह के शिकार व्यक्ति को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया और आरोपी जहरखुरान को दबोच लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।