कलियर से नशा ,देहव्यापार जैसी कुरीतियों की सफाई का उठाया बीड़ा,,,
कई जनप्रतिनिधियों की शम्स के बयान पर आपत्ति,कई ने गन्दगी दूर करने में कदम से कदम मिलाकर की सहयोग की घोषणा,,,
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
नवगठित वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सादाब शम्स ने पिरान कलियर में नशाखोरी व वेश्यावर्त्ति के अड्डो की सफाई करने का बयान क्या कि कॉंग्रेस पार्टी के कुछ नेताओं ने करोड़ो श्रद्धालुओ की आस्था जुड़ा होने का हवाला देकर पूरे क्षेत्र में फैली इस बुराई को दूर करने में सहयोग करने की बजाय निंदा की है।जबकि दरगाह प्रशासक रहे रुड़की निवासी हाजी सलीम खान ने वख्फ़ बोर्ड अध्यक्ष सादाब शम्स द्वारा इस गन्दगी को पवित्र धर्म स्थल साबिर पाक क्षेत्र से जड़ से समाप्त करने के लिये कदम से कदम सहयोग करने की बात कही है।वहीं कॉंग्रेस पार्टी के कुछ नेताओं ने धर्मनगरी को बदनाम करने की कोशिश से बाज आने की हिदायत दी है।अब सवाल यह उठता है कि धर्मनगरी पिरान कलियर में हिन्दू ,मुस्लिम,सिख,इसाई सभी धर्मों के मानने वाले करोड़ो लोगो की अटूट आस्था है।पिरान कलियर दरगाह उत्तराखण्ड वक़्फ़ बोर्ड के अधीन चलती आ रही है ,तो पूर्व की सरकारों ने यहां यह कुरीतियां पनपने क्यों दी जो आज आस्था पर ठेंस पहुंचाने की बात की जा रही है।यहां कुछ जनप्रतिनिधियों के द्वारा वक़्फ़ की सेकड़ो बीघा जमीन पर अवैध कब्जा जमाया हुआ जिसको लेकर नवगठित वक़्फ़ बोर्ड अध्यक्ष कब्जा मुक्त कराने की भी बात कर रहें,इसलिये जनप्रतिनिधियों को सादाब शम्स का बयान नागवार लगता दिखाई दे रहा है।आमजन मानस पिरान कलियर में बढ़ते नशा कारोबार व वेश्यावर्त्ति आदि की घटनाओं से चिंतित ही नही परेशान है जिसका असर यहां पर आने वाले करोड़ो आस्थावान लोगो पर भी गलत पड़ता है।इसलिये आस्थावान लोगो में वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सादाब शम्स के बयान की निंदा कम ओर खुसी ज्यादा दिखाई दे रही है।