नगर पंचायत लगातार विकास कार्यो को दे रही बिना भेदभाव अंजाम,,,अध्यक्ष प्रतिनिधि
वार्ड 5 में सभापति पति राज्य हज समिति के सदस्य के प्रस्ताव पर सड़क का उद्घाटन,,,
कलियर।
अनवर राणा
पिरान कलियर नगर पंचायत अपने सभी 9 वार्ड में बिना भेदभाव विकास कार्यो को कर रही है।क्षेत्र की नाली सड़को के निर्माण हो या साफ सफाई सभी कार्य नगर पंचायत बोर्ड की प्राथमिकता मै शुमार है।उक्त उदगार नगर पंचायत अध्यक्ष सफक्कत अली के है उनका कहना है कि सभी धर्मों वर्गों के लोगो के सभी कार्यो को तुरंत हल किया जाना हमारी प्रार्थमिकता है।आज वार्ड नो0 5 के सभासद पति व राज्य हज कमेटी के सदस्य अकरम साबरी होटल वाले नई बस्ती में इंटरलॉकिंग सड़क का संयुक्त रूप से उद्घघाटन किया।