बयान की निंदा करने की बजाय सूफी संतों को यहां की कुरीतियों व अवैध कब्जों की सफाई में करना चाहिये सहयोग,,,सादाब शम्स अध्यक्ष वक्फ बोर्ड

बयान की निंदा करने की बजाय सूफी संतों को यहां की कुरीतियों व अवैध कब्जों की सफाई में करना चाहिये सहयोग,,,सादाब शम्स अध्यक्ष वक्फ बोर्ड

कलियर में फैली गंदगी को सबके सहयोग से किया जायेगा साफ,,,सादाब शम्स

बयान की निंदा करने की बजाय सूफी संतों को यहां की कुरीतियों व अवैध कब्जों की सफाई में करना चाहिये सहयोग,,,सादाब शम्स अध्यक्ष वक्फ बोर्ड
रुड़की।
पिरान कलियर को लेकर एक टीवी चैनल को दिये गये बयान की सफाई में कलियर पहुंचे वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सादाब शम्स ने कहा कि दरगाह साबिर पाक के बारे में में तो क्या कोई भी किसी भी धर्म का व्यक्ति कोई गलत बात नही कह सकता है।उन्होंने का कि मेरा कोई कहने का तथ्य दरगाह के बारे में नही बल्कि वक्फ की अचल सम्पत्तियों पर अवैध कब्जा धारकों व यहां पवित्र धार्मिक स्थल होने के बावजूद जरायम की घटना व बढ़ती वेश्यावर्ति को खत्म कराने से मतलब था,लेकिन कुछ सूफी संतों व अन्य दलों के लोगो ने इसे आस्था से जोड़कर लोगो को भृमित करने का काम किया जिसकी में कड़े शब्दों में मजम्मत करता हूँ।बुधवार को वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सादाब शम्स पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत दरगाह में चादर पोषी के लिये पहुंचे जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत फूलमालाओं व ढोल नगाड़ों से किया।कलियर पहुंचने पर बयान को लेकर विरोध को देखते हुवे पुलिस ने कड़े बंदोबस्त किये थे।लेकिन इस सब के बीच विरोध का राग अलापने वालो का कही कोई पता नही चल पाया।उन्होंने इस मौके पर साफ साफ कहा कि यहां पर अवैध कब्जे व हर तरह की गंदगी को दूर किया जायेगा जिसमे स्थानीय जनता व जनप्रतिनिधियों का सहयोग भी जरूर होगा।इस मौके पर उनके साथ प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा के अन्य पदाधिकारियों सहित जनपद हरिद्वार के अध्यक्ष बेहरोज आलम ,राज्य हज समिति के सदस्य अकरम साबरी,प्रदेश कार्य समिति के सदस्य अनीस कस्सार, रईस अहमद अल्वी आदि भाजपा कार्य कर्ता मौजूद रहे।

उत्तराखंड