थाना कलियर क्षेत्र में अब अवैध शराब ,स्मेक कारोबारियों की खैर नहीं,लगातार हो रही गिरफ्तारी,,,,थाना अध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी

थाना कलियर क्षेत्र में अब अवैध शराब ,स्मेक कारोबारियों की खैर नहीं,लगातार हो रही गिरफ्तारी,,,,थाना अध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी

थाना कलियर क्षेत्र में अब अवैध शराब ,स्मेक कारोबारियों की खैर नहीं,लगातार हो रही गिरफ्तारी,,,,थाना अध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी
रुड़की/कलियर
जनपद हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस कप्तान तथा एसपी देहात व क्षेत्राधिकारी के कुशल निर्देशन में जहां जनपद भर में नशाखोरों के खिलाफ अभियान चला रखा है।वहीं कलियर थाना पुलिस भी नशाखोरों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर गिरफ्तार कर जेल की हवा खिला रही है।थाना पुलिस ने नशे का कारोबार करने वालो के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही कर नशा बेचने वालों की कमर तोड़ने का कार्य जारी रखा हुआ जिसकी क्षेत्र में चारो तरफ प्रशंसा हो रही है।इसी ऑपरेशन लॉट्स के तहत थाना अध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी चौकी इंचार्ज इमली खेड़ा नरेंद्र सिंह चौकी इंचार्ज धनोरी गंगवार की टीम में शामिल पुलिस ने मंगलवार को उत्तरप्रदेश से आकर लगभग बाजारी 10 लाख की किम्मत की स्मेक के साथ चार स्मेक बेचने वालों को रंगेहाथ स्मेक बरामद कर जेल भेजने का सराहनीय कार्य किया है।थाना अध्यक्ष कलियर मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि आगे भी अवैध धंधा ,स्मेक,अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ धर्मनगरी पिरान कलियर पुलिस लगातार कार्यवाही करने में कोई कमी नही छोड़ने वाली ।उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों व जनता को भी इस अवैध धंधे को जड़ से समाप्त करने के लिये पुलिस का सहयोग करना चाहिये।

उत्तराखंड