सुसराल पक्ष के तीन लाख रुपये नक़द व एक कार मांगने पर मगरुबपुर निवासी विवाहिता ने तेलीवाला निवासी सात ससुरालियों पर कराया मुकद्दमा दर्ज,,,
पिरान कलियर:
अनवर राणा।
एक महिला हेल्प लाइन काउंसिलिंग के बाद विवाहिता ने थाना पिरान कलियर में पति समेत ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न और जान से मारने का प्रयास करने का मुकदमा दर्ज कराया है, पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर पति समेत सात लोगो पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी।
पिरान कलियर पुलिस के मुताबिक़ गुलफिशा पुत्री गुलफाम निवासी मरगुबपुर दीदाहेड़ी थाना बहादराबाद का निकाह करीब साथ वर्ष पूर्व रियाजुल पुत्र आबाद निवासी तेली वाला उर्फ शिवदासपुर के साथ हुआ था, आरोप है विवाहिता के पिता ने अपनी हैसियत के मुताबिक दान-दहेज दिया, लेकिन ससुराल पक्ष ज्यादा दहेज की मांग करते रहे, विवाहिता गुलफिशा का आरोप है कि शुरुआत से ही उसके साथ दहेज को लेकर मारपीट की जाने लगी,ओर कई बार दुपट्टे से गला घोंट कर जला कर व तकिये से मुंह दबा कर हत्या करने की भी कोशिश की बाद में सुसराल वाले तीन लाख रुपये नक़द व एक कार की मांग करने लगे विवाहिता ने मांग पूरी करने में असर्मथता जताई जिसके बाद सुसराल वालों ने 4 साल की बेटी के साथ विवाहिता को घर से निकाल दिया विहिता ने पूरे घटनाक्रम की शिकायत महिला हेल्प लाइन में की पिरान कलियर पुलिस ने महिला हेल्पलाइन की काउंसलिंग की रिपोर्ट के बाद पति समेत 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया महिला हेल्पलाइन की काउंसलिंग की रिपोर्ट के बाद पति रियाजुल,ससुर आबाद, देवर शेरखान,सास जुल्फाना,ननंद दिलशाना, शबाना, निवासी शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला थाना पिरान कलियर और भूरी निवासी नगला इमरती थाना कोतवाली रुड़की के खिलाफ गाली गलौज, मारपीट,दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।