बाहरी लोगों को बिना सत्यापन किरायेदार बनाने वालों के खिलाफ होगी सख्त कायवाही,,,थाना अध्यक्ष कलियर

बाहरी लोगों को बिना सत्यापन किरायेदार बनाने वालों के खिलाफ होगी सख्त कायवाही,,,थाना अध्यक्ष कलियर

बाहरी लोगों को बिना सत्यापन किरायेदार बनाने वालों के खिलाफ होगी सख्त कायवाही,,,थाना अध्यक्ष कलियर

नालो पर अवैध अतिक्रमण पुलिस ने हटवाया,,,
कलियर।
अनवर राणा
पिरान कलियर उर्स 2022 के सम्पन कराये जाने को लेकर मेले क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण को जिला अधिकारी हरिद्वार के आदेश पर उपजिलाधिकारी रुड़की ने पुलिस बल के साथ हटवाया था,लेकिन कुछ जनप्रतिनिधियों के द्वारा नालों पर दुबारा से अवैध अतिक्रमण की पैरवी कर लगवाने के प्रयास किये जा रहे है।जिनको थाना अध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने आज पुलिस बल के साथ हटवाया ओर दोबारा अवैध अतिक्रमण न करने की हिदायत दी।वहीं थाना पुलिस ने किराये पर मकान देने वालो को भी चेतावनी दी कि सुरक्षा के मद्देनजर कोई भी अपने किराये दार को बिना पुलिस सत्यापन कमरा किराये पर न दे।यदि बिना सत्यापन किरायेदार मिलता है तो दोनों पर सख्त कार्यवाही होगी।इस दौरान पुलिस ने 5 लोगो के चालान काट कर कार्यवाही की है।

उत्तराखंड