बढ़ेडी व मेहवड जिपं सीट पर भाजपा बसपा व कॉंग्रेस को अपने ही नुकसान पहुंचाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते,,,

बढ़ेडी व मेहवड जिपं सीट पर भाजपा बसपा व कॉंग्रेस को अपने ही नुकसान पहुंचाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते,,,

वरिष्ठ कॉंग्रेसी नेता सचिन गुप्ता की टीम ने कॉंग्रेस प्रतियाशी मुस्तकीम के खिलाफ मेहवड सीट पर खोला मोर्चा,,,

बढ़ेडी व मेहवड जिपं सीट पर भाजपा बसपा व कॉंग्रेस को अपने ही नुकसान पहुंचाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते,,,
रुड़की।
अनवर राणा
जनपद हरिद्वार की अधिकतर सीटों पर पार्टी लाईन के विपरीत प्रतियाशियो के खिलाफ कंडीडेट उतार कर भाजपा,बसपा व कॉंग्रेस के अपने आपको वरिष्ठ नेताओं में शुमार होने वाले नेता अपनी ढपली अपना राग के रास्ते पर चलकर अपनी अपनी पार्टी को नुकसान देने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है।यहां अगर जनपद की सिर्फ दो सीटों की बात की जाये तो भाजपा बसपा व कॉंग्रेस को अपने ही नुकसान पहुंचाने में कोई कसर बाकी छोड़ना नहीं चाहते।मेहवड खुर्द पर सचिन गुप्ता की टीम के अग्रणीय नेताओ ने अपने परिवार से ही निर्दलीय को चुनाव मेंदान में उतार कर घोषित कॉंग्रेस के प्रतियाशी मोहमद मुस्तकीम की हर निश्चित कर स्थानीय विधायक हाजी फुरकान को खुली चुनोती देने का कार्य किया जा रहा है।जिसमे कल बाकायदा वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता कहने वाले राजबीर सिंह रोड़ व ऋतु कंडियाल ने कार्यालय का उद्घाटन कर निर्दलीय को जिताने के लिये कार्य करना प्रारंभ कर दिया।वहीं बात करें बढ़ेडी सीट की तो निवर्तमान जिला पंचायत भूप सिंह भी निर्दलीय रवि सैनी को चुनाव लड़वाकर कॉंग्रेस व विधायक को खुली चुनोती पेश कर राव आजम शकील की नय्या दबोने में कोई कोरकसर नही छोड़ रहे है।बसपा ने इस सीट पर कोई प्रतियासी नही उतार कर योजनाबद्ध तरीके से कॉंग्रेस व भाजपा को हराने के सपने सँजोये है,तो भाजपा की स्थिति को वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष के द्वारा बढ़ेडी सीट से अपने भाई को चुनाव लड़वाकर अपनी पार्टी भाजपा को ही सबक सिखाने का जीतोड़ प्रयास किया जा रहा है।अब यह तो आने वाली 26 सितम्बर को ही पता चलेगा कि कौन कितने पानी मे तैरता है।

उत्तराखंड