डॉ विदुशी के लिये कई गांव में किया डोर टू डोर प्रचार,क्षेत्रवासियों का मिल रहा भरपूर साथ,,,
मुण्डलना क्षेत्र वासियो ने बेटी विदुशी को झोपड़ी पर मुहर लगाकर कामयाब किया तो होंगे रेकॉर्ड विकास कार्य,,,सुरेंद्र सिंह पनियाला
रुड़की।अनवर राणा
पंचायत व सहकारिता राजनीति के मंझे हुवे खिलाड़ी चौधरी सुरेंद्र सिंह पनियाला की टीम ने उनके नेतृत्व में आज घोसीपुरा,आमखेड़ी,भिकमपुर ,मुण्डलना आदि गांव में डोर टू डोर चुनाव प्रचार कर डॉ विदुशी चौधरी की जीत के लिये भृमण किया।चो0 सुरेंद्र सिंह टीम व उसके समर्थकों में भी उच्च शिक्षित ,लगनशील बेटी विदुशी चौधरी को इस बार जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर पहुंचाने के लिये झोंपड़ी के चुनाव निशान लगाकर कामयाब करने का पूरा मन बना लिया गया है।दिनप्रतिदिन विदुशी की जीत का कांरवा बढ़ता जा रहा है,जिसे देखकर अन्य प्रतियाशियो को घबराहट होनी तय है।