कार्यालय में बढ़ते भ्र्ष्टाचार व भारी अनियमितताओं का जायजा लेने वक्फ सदस्य दल ने मौके पर पाई भारी अनियमितता,कार्यालय स्टाफ से जताई नाराजगी,,,
वक्फ की आय व्यय को नुकसान पहुंचाने वाले कार्यालय स्टाफ व अन्य सभी के खिलाफ होगी कार्यवाही,,,विधायक सरवर करीम
पिरान कलियर:
अनवर राणा।
नवगठित वक्फ बोर्ड के पांच सदस्यों ने मंगलवार को कलियर पहुंच लंबे समय से दरगाह कार्यालय में बढ़े व्याप्त भ्र्ष्टाचार , लंगर खाने, अर्धनिर्मित गेस्टहाउस व तालाब का मौके पर निरीक्षण किया।ज्ञात हो कि 15 सितम्बर 2022 को हुई पहली वक्फ बोर्ड की मीटिंग में कलियर दरगाह की आय व्यय की निगरानी के लिये विधायक मंगलौर सरवत करीम की अध्यक्षता में अन्य पांच सदस्य समिति का गठन किया गया था। उसी कड़ी में मंगलवार को कलियर पहुंचे सदस्य समिति के दल ने कार्यालय स्टाफ के द्वारा किये जा रहे भ्र्ष्टाचार की बारीकी से जांच पड़ताल की है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व भाजपा नेता शादाब शम्स को उत्तराखण्ड वक़्फबोर्ड का अध्यक्ष चुना गया था, जिसके बाद आज वक़्फबोर्ड सदस्य राव मुन्फैत अली, डॉ मुहम्मद हसन, इक़बाल अहमद, अनीस अहमद अंसारी व अली नक़वी पिरान कलियर पहुंचे जहां उन्होंने दरगाह कार्यालय सहित लंगर खाने, अर्धनिर्मित गेस्टहाउस, साबरी गेस्टहाउस, तालाब आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान सभी वक़्फ़ सदस्यों ने लंगर खाने में हो रही अनियमितताओं व तालाब और गेस्टहाउस में फैली गंदगी को देखते हुए नाराज़गी जताई,तथा दरगाह कर्मचारियों व अन्य लोगो के द्वारा कब्जा किया गये कमरों व ए सी रूम वाले पम्प हाउस पर अवैध कब्जों को चिन्हित कर कार्यवाही करने की भी बात कहीं है। उन्होंने कहा पिरान कलियर को लेकर भ्र्ष्टाचार और यहां होने वाली व्यवस्थाओं की भारी शिकायतें उन्हें मिल रही हैं जिसको लेकर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।वक्फ सदस्य दल ने कहा कि यह समिति उर्स के दौरान होने वाली गतिविधियों व आय व्यय पर नज़र रखेगी ओर रिपोर्ट बना कर वक़्फ़ बोर्ड अध्यक्ष के समक्ष रखेगी। इस अवसर पर प्रबंधक का कार्यभार देख रहे रिटायर्ड सरकारी लेखाकार सफीक अहमद,व अन्य कर्मी मौजूद रहे।