जनता का रुझान व सभाओं में उमड़ी भीड़ कॉंग्रेस प्रतियाशी की रेकॉर्ड मतों से जीत होनी तय,,,

जनता का रुझान व सभाओं में उमड़ी भीड़ कॉंग्रेस प्रतियाशी की रेकॉर्ड मतों से जीत होनी तय,,,

सियासी दिग्गजों व विधायक फुरकान ने बढ़ेडी सीट पर राव आजम शकील के पक्ष में किया जोरदार चुनाव प्रचार शुरू,,,

जनता का रुझान व सभाओं में उमड़ी भीड़ कॉंग्रेस प्रतियाशी की रेकॉर्ड मतों से जीत होनी तय,,,
कलियर/रुड़की
अनवर राणा।
जिला पंचायत हरिद्वार की सबसे हाट सीट माने जाने वाली वार्ड 22 बढेडी राजपूतान पर जहाँ एक और पिरान कलियर विधानसभा के लोकपिर्य विधायक हाजी फुरकान अहमद के साथ साथ पूर्व हज कमेटी के चेयरमैन राव शेर मौहम्मद,, पूर्व राज्य मंत्री हाजी सहीद हसन, यूथ कांग्रेस के यूवा नेता कुवर साहील राणा,, कालूराम प्रधान शंतरशाह,,जोधराम प्रधान धनौरी,छत्रपाल एडवोकेट,, शाह नजर खाँ व इलयास धोडेवाला आदि सियासी दिग्गजों ने बढेडी राजपूतान के हर एक गाँव के गली मैहल्लो मे नुकड सभाएं आयोजित करते हुए शिबा राव के चुनाव चिन्ह कैची के निशान पर मोहर लगाए जाने की अपील ग्रमीण मतदाताओं से की हैं, वही दूसरी ओर जिला पंचायत बढेडी राजपूतान के प्रतियाशी पति शाह आलम राव व उनके भाई आज़म शकील,चाचा राव नवेद खाँ अपने मरहूम भाई राव शकील अहमद प्रधान के नक्शे कदम पर चलते हुए अपनी, अपनी टीमों के साथ क्षेत्र के हर एक गाँव के गली,मैहल्लो मे मतदाताओं के घरों पर पहुंच कर कैची के निशान चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाए जाने की अपील मतदाताओं से कर रहे हैं।
बढेडी राजपूतान जिला पंचायत सदस्य सीट पर मतदाताओं के रूझान व नुकड सभाओं में इकट्ठा होने वाली मतदाताओं की भीड से प्रतीत होने लगा है कि काँग्रेस प्रतियाशी शिबा राव के परिवार जनों तथा उन्हें स्पोर्ट कर रहे अनेक सियासी दिग्गजों के बल पर यह सीट कांग्रेस की झोली मे जा रही है।

उत्तराखंड