शकील परिवार ने समर्थकों संग चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत,,,

शकील परिवार ने समर्थकों संग चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत,,,

हाजी फुरकान विधायक व सफक्कत प्रधान की टीम के साथ आजम शकील ने किया रोड़ शो,,,

शकील परिवार ने समर्थकों संग चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
हरिद्वार की जिला पंचायत सीट बढ़ेडी राजपुताना पर सभी प्रतियाशियो ने अपने अपने चुनाव प्रचार में ताकत लगाकर अपनी जीत पक्की करने में कोई कसर नही छोड़ी है।इस सीट पर तीन बार के विधायक हाजी फुरकान की प्रतिष्ठा से जोड़कर भी आजम शकील के पक्ष में फुरकान बिर्गेड दिनरात मेहनत कर इस राजघराने की राजनीतिक विरासत को बचाने के लिये मेहनत कर रही है।गत दिवस हाजी फुरकान बिर्गेड व नगर पंचायत कलियर चेयरमैन प्रतिनिधि सफक्कत प्रधान ने आजम शकील के साथ रहमतपुर ,बढ़ेडी,घोड़ेवाला आदि गांव में शक्ति प्रदर्शन कर जलूस के साथ जनता का जनसमर्थन मांगा।इस कार्य मे आजम शकील,राव नावेद, राव आकिल भी रणनीति के साथ वरिष्ठ कॉंग्रेस नेताओ से कदम से कदम मिला कर राव शीबा पुत्रवधु राव शकील की जीत के लिये जनता के बीच जाकर जीत पक्की करने में लगे हुवे है,जिसमे काफी हद तक सभी का सहयोग लेकर वो जीत के करीब पहुंचने में कामयाबी भी हासिल करते दिखाई दे रहे है।अब जीत हार का फैसला तो आने वाली 26 सितम्बर को जनता करेगी लेकिन इतना तय हो गया है कि जिसकी भी भिड़ंत होगी आजम शकील परिवार की बहू राव शीबा से ही होनी तय है।

उत्तराखंड