साबिर पाक के 754 वे उर्स के मौके पर इस बार पाकिस्तान से 186 जायरीन का जत्था 7 अक्टूबर को पीरान कलियर पहुँचेगा

साबिर पाक के 754 वे उर्स के मौके पर इस बार पाकिस्तान से 186 जायरीन का जत्था 7 अक्टूबर को पीरान कलियर पहुँचेगा

साबिर पाक के 754 वे उर्स के मौके पर इस बार पाकिस्तान से 186 जायरीन का जत्था 7 अक्टूबर को पीरान कलियर पहुँचेगा

 

पीरान कलियर /

अनवर राणा
हज़रत मख्दूम साबिर पाक के 754 वे उर्स के मौके पर इस बार पाकिस्तान से 186 जायरीन का जत्था 7 अक्टूबर को पीरान कलियर पहुँचेगा तथा 11अक्तूबर को रूडकी से वापस पाकिस्तान रवाना होगा ।
उर्स कार्यक्रम आयोजन समिति के संयोजक व अंतरराष्ट्रीय शायर अफ़ज़ल मंगलोरी ने बताया कि इस्लामाबाद के भारतीय दूतावास में 200 जायरीन ने पीरान कलियर शरीफ उर्स में आने के लिए आवेदन किया जिनमे लगभग 186 लोगो को अनुमति दी गयी ।उन्होंने बताया कि इस बार दिल्ली से पाक दूतावास के सांस्कृतिक सचिव व लाइजन अधिकारी भी पाक जत्थे की देखरेख और ज़ियारत के लिए पीरान कलियर पहुचेंगे।
मंगलोरी ने बताया कि 7 अक्टूबर को मेला अधिकारी एस डी एम विजय नाथ शुक्ल,वक़्फ़ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स ,दरगाह पीरान कलियर निगरानी कमेटी के चैयरमेन विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी, बोर्ड व निगरानी कमेटी के वरिष्ठ सदस्य राव मुन्फैत एडवोकेट, इक़बाल,अहमद, अनीस अहमद,डॉ मो हसन व अली नक़वी तथा रूडकी के गणमान्य नागरिक पाकिस्तानी जत्थे का स्वागत करेंगे तथा उर्स के कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
उन्होंने बताया कि 08 अक्टूबर को महफ़िल ए किरात का कार्यक्रम रात 9 बजे दरगाह मस्जिद में होगा जिसमें देश के हाफ़िज़ व कारी हज़रात भाग लेंगे, 09 अक्टूबर को कुल शरीफ ,10 अक्टूबर को सूफी- संत सम्मेलन,11 अक्टूबर को महफ़िल ए क़व्वाली, 12 अक्टूबर को कुलहिन्द मुशायरा आयोजित किया जायेगा।17 वी की महफ़िल के बाद मेले का समापन किया जाएगा जिसमे उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति की द्वारा पत्रकारों व मेला में सेवारत अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा।
समिति के सचिव मंगलोरी ने बताया कि गत 6 वर्षों से वक्फ़ बोर्ड तथा दरगाह प्रशासन द्वारा उर्स के किसी भी कार्यक्रम के लिए कोई धनराशि नही दी गयी इसलिये पूर्व 6 वर्षोँ में समिति की ओर से अपने स्तर पर सभी उर्स आयोजन किये गए।उन्होंने कहा कि इस वर्ष जो वक्फ बोर्ड की नई कमेटी गठित हुई है उसके सहयोग से उर्स में अनेक आयोजन किये जायेंगे।

उत्तराखंड