सज्जादा नशीन शाह अली एजाज साबरी की सरपरस्ती में दरगाह के बुलंद दरवाजे पर झंडा कुशाई की रस्म हजारों अकीदतमंदों की रही  मौजूदगी,,,

सज्जादा नशीन शाह अली एजाज साबरी की सरपरस्ती में दरगाह के बुलंद दरवाजे पर झंडा कुशाई की रस्म हजारों अकीदतमंदों की रही मौजूदगी,,,

(पिरान कलियर)

अनवर राणा

पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक के 754 वें सालाना उर्स में बरेली शरीफ से झंडा मंगलवार को पिरान कलियर शरीफ पहुंचा गया। झंडा लेकर पहुंचे 115 अकीदतमंदों के पैदल जत्थे का कलियर पहुंचने पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।
मंगलवार शाम को सज्जादा नशीन शाह अली एजाज साबरी की सरपरस्ती में दरगाह के बुलंद दरवाजे पर झंडा कुशाई की रस्म हजारों अकीदतमंदों की मौजूदगी में अदा की गई।
साबिर पाक के 754 वें सालाना उर्स की पहली रस्म झंडा कुशाई अदा की गई। इसी रस्म के साथ साबिर पाक के 754वें सालाना उर्स का आगाज हो गया है। 14 दिन का पैदल सफर कर 115 अकीदतमंदों का जत्था साबरी झंडा लेकर बरेली शरीफ से पैदल रवाना हुआ था। सूफी वसीम साबरी के नेतृत्व में 115 अकीदतमंदों का जत्था 14 दिन की पैदल यात्रा कर मंगलवार को पिरान कलियर पहुंचा। जत्थे का पिरान कलियर पहुंचने पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। असर की नमाज के बाद झंडा दरगाह साबिर पाक के बुलंद दरवाजे पर फहराया गया। इस दौरान संदिग्धो पर नजर रखने के लिए चप्पे चप्पे पर खुफिया विभाग अलर्ट रहा। और सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात रहा।
इस दौरान रस्म में मौजूद हजारों अकीदतमंदों ने दरबारे साबरी अकीदत का इजहार करते हुए खराजे अकीदत पेश किया और देश की अखंडता, एकता और खुशहाली के लिए दुआ मांगते हुए अपने लिए मुरादें मन्नतों की भी दुआएं मांगीं।
इस दौरान शाह यावर साबरी, शाह खालिक मियां, सुफी इसरार, सुफी राशिद साबरी, नोमी मियां, मनव्वर अली, शाह सुहैल सज्जादा प्रतिनिधि, शफीक साबरी, सभासद गुलशाद सिद्दीकी, सैय्यद शमशाद बदायूं, अजीम सिद्दीकी, सभासद नाजिम त्यागी आदि अकिदतमंद मौजूद रहे

उत्तराखंड