उर्स में उजड़े दुकानदारों की समस्या गोल्डन भाई व विधायक उमेश के प्रयास से पहुंची डीएम दरबार,मिला अस्वासन,,,
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने दुकानदारों की नही ली सुध,,,
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक के उर्स 2022 की तैयारियों को लेकर प्रशासन द्वारा लगभग एक माह पूर्व अस्थायी दुकानदारों को अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ दिया गया था लेकिन उर्स में दुकान लगाने के लिये उनकी कोई व्यवस्था न होने से दुकानदारों के परिजनों का पालन पोषण दनीय होने की उमीद को लेकर कलियर विधायक फुरकान अहमद के खासमखास बेड़पुर निवासी समाजसेवी गोल्डन भाई ने खानपुर विधायक से सम्पर्क साध कर दुकानदारों का मसला जिला अधिकारी के बिजी शेड्यूल से समय निकलवाकर जिला अधिकारी के समक्ष रखा।गोल्डन भाई ने खानपुर विधायक के प्रयास से उर्स में उजड़े गये दुकानदारों का बारीकी से मसला रख समस्या के समाधान की बात की।जिसपर जिला अधिकारी हरिद्वार ने आज मौके पर पहुंच प्रशासन के अधिकारियों को उजड़े दुकानदारों के जगह देने के निर्देश पारित कर दिये।अब दुकानदार भी गोल्डन भाई व खानपुर विधायक उमेश की तारीफ के पुल बांधकर हकीकत में उमेश को गरीबो के मसीहा कह रहे है क्योंकि जो गरीब का दर्द समझता है वही उनके भले के प्रयास भी करता है ऐसा कहना है उजड़े दुकानदारों व समाजसेवी गोल्डन भाई का।