धामी व स्वामी के नेतृत्व में रुड़की ब्लॉक प्रमुख जीत की राव काले व रविंद्र पनियाला ने 39 सदस्यों का समर्थन जुटा लिख दी जीत की इबारत,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
जनपद हरिद्वार के रुड़की ब्लॉक में प्रदेश की भाजपा सरकार ने जो इस बार ब्लॉक प्रमुख पद पर भाजपा का बोर्ड बनाने का संकल्प लिया था उस संकल्प के साथ भारतीय जनता पार्टी तथा धामी सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर बसपा पार्टी के द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की अनदेखी कर पंचायत चुनाव में खानपुर से बसपा प्रतियाशी रहे चो0 रवींद्र पनियाला ने भाजपा में शामिल होकर पंचायत राजनीति में बसपा का खात्मा करने की जो मुहिम बनाई उसी का नतीजा अब रुड़की ब्लॉक प्रमुखी में अपने खास चहेते भाजपा के अल्पसंख्यक बड़े नेता राव काले खां के साथ उनकी पुत्री राव लूबरा को प्रमुख बनाकर संकल्प 39 क्षेत्र पंचायत सदस्यों का समर्थन जुटा कर अन्य पार्टियों को पटखनी देने का काम कर रहे है।अगर चुनाव की बात करे तो शायद विरोधी पार्टी चुनाव लड़ने की हिम्मत के लायक भी इस जोड़ी की मेहनत व भाजपा पार्टी की लगन के सामने धराशायी हो गयी है।अब देखना यह होगा कि आने वाली 10 अक्टूबर को कोई राव लूबरा पुत्री राव काले खां के सामने पर्चा दाखिल कर पायेगा या नही या इन दोनों की जगलबन्दी से विरोधी खमोशी ही अख्तयार करने में अपना अच्छा बुरा समझने की कोशिश करेंगे।